पूर्वी चंपारण/ कोटवा: प्रखंड क्षेत्र के कररिया पंचायत वार्ड नंबर 11 में बुधवार को अचानक लगी आग से दो आवासीय घर जलकर खाक हो गए हैं। पीड़ित विनोद राम ने बताया कि दोपहर करीब 11 बजे खाना बनाते समय अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर आदि जलकर नष्ट हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर कररिया पंचायत के राजस्व कर्मचारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हरिहर राम के पुत्र विनोद राम के दो आवासीय घर पूरी तरह से जल गए, जिसमें रखे सामान के साथ-साथ एक बकरी भी आग में जल गई है।
क्षति का आकलन कर अंचल कार्यालय को रिपोर्ट सौंप दी गई है। जल्द ही मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
अचानक लगी आग से दो आवासीय घर जलकर खाक
RELATED ARTICLES