कोटवा (पूर्वी चम्पारण): जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त दागी व्यक्तियों की परेड कराई गई। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि 25 ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इन सभी को थाना में बुलाकर परेड कराई गई और उन्हें नए कानूनों की जानकारी देते हुए चेतावनी दी गई कि आगे किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस इन सभी की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है और शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार से अर्जित संपत्ति की जांच की जा रही है, जिसमें कुछ लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि महारानी भोपत पंचायत के एक कारोबारी संजय यादव की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है और इसके लिए जिला में प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मानना है कि इस कदम से अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।