कोटवा पू च/लोकल पब्लिक न्यूज़: अंचल में अपने काम से लगातार भटक रहे लोगो की परेशानी दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। बताया जा रहा है कि जमीन सम्बंधित कार्यो के निष्पादन का रफ्तार काफी धीमा है , जिससे लोगो का काम अंचल में लगातार पेंडिंग रह रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अंचल से जुड़े अपने काम के लिए लोगो को महीनों से कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसे सम्बंधित ताजा एक मामला जसौली पँचायत के बंगरा गाव का है। जहां के एक बुजुर्ग ध्रुपनाथ पांडेय अपनी परेशानी बयां करते – करते लगभग डबडबा गए। दरअसल उन्होंने अपनी पत्नी का ऑपरेशन कर्ज लेकर इस भरोसे कराया कि बाद में जमीन बेचकर कर्ज चुका देंगे। ऑपरेशन हो गया , जिसके लिए अब डेढ़ लाख का कर्ज चुकाना है। जमीन बेचने के प्रयास में उन्हें बताया गया कि जमीन का परिमार्जन कराए बगैर जमीन नही बिकेगी। लिहाजा ध्रुपनाथ पाण्डे पिछले डेढ़ माह पहले अंचल कार्यालय में आवेदन देकर प्रतिदिन चक्कर लगा रहे हैं । पर उनकी सुधी लेने वाला कोई नही है।धुपनाथ पांडेय का आरोप है कि स्थानीय सीओ से वे इस काम के लिए कई बार मिले भी पर वे इस मामले को अनसुना कर देती हैं। अब ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंचल कार्यालय में यदि ऐसी ही स्थिति रही तो लोगो की मुश्किलें किस हद तक बढ़ जाएगी। इस सम्बंध में सीओ मोनिका आनंद ने कहा कि वह इस मामले में कर्मचारी से रिपोर्ट देने को कही है , जिसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी।