पूर्वी चम्पारण कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को भयमुक्त व निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय में सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बीडीओ सरीना आजाद एवं मास्टर ट्रेनर कुमार लाल ने चुनाव से जुड़े सभी तरह की जानकारी विन्दुवार दिया।
जहा पोलिंग के तीन दिन पूर्व से लेकर पोलिंग समाप्त होने तक के सभी कार्यो को विस्तार से बताया गया। इस दौरान डिस्पैच सेन्टर एसआरएपी कॉलेज चकिया से चुनाव कर्मी एवं सामग्री को सुरक्षित क्लस्टर सेंटर एवं बूथों तक पहुचाना , ईवीएम एवं वीवी पैट की व्यवस्था , प्रजाइडिंग , पी 1 , पी 2 का कर्तव्य , प्रपत्रों की उपलब्धता से सम्बंधित जानकारी दी गई। बताते हैं कि प्रशिक्षण के दौरान प्रखण्ड के 15 सेक्टर पदाधिकारी व कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।