पूर्वी चम्पारण कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़: केंद्र और बिहार सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अंचल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। पार्टी ने विजय शंकर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महंगाई,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के नाकामियों को गिनाया।वही बारिश नही होने के कारण बर्वाद हो रही धान की फसलों को लेकर सरकार से जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की। भाकपा नेता विश्वनाथ यादव ने अपराध पर लगाम,किसानो को खाद बीज उचित समय पर उचित कीमत पर मिले,अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने जैसे कई मांगो को उठाया। शम्भू यादव ने सरकार से सभी तरह का कृषि लोन माफ करने,भरत राय ने आरटीपीएस में हो रही धांधली दूर करने,पटवन के लिए नहर एवं नलकुपो को व्यवस्थित करने एवं फसल बीमा लागू करने की मांग की। कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो में पार्टी के अंचल कमिटी के सचिव भरत राय,बृजकिशोर पटेल,मो रइस आजम,लखिन्द्र यादव,बाबूलाल राय आदि शामिल थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता रामायण सिंह ने किया। बाद में अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर पार्टी शिष्टमंडल ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।
सरकार जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के कर्ज माफ करे-भाकपा -सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सीपीआई ने अंचल कार्यालय परिसर में दिया एक दिवसीय धरना।
RELATED ARTICLES