कोटवापूर्वी चम्पारण/लोकल पब्लिक न्यूज़
प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में सरकारी योजनाओं की खानापूर्ति कर लूटखसोट करने का आरोप है। जसौली पट्टी पंचायत के जहां वार्ड सदस्यों ने मुखिया और पंचायत सचिव के मिलीभगत से हो रही भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।इस बन्दरबांट में प्रखंड स्तरीय अधिकारी का भी भरपूर सहयोग मिलने की आशंका जताई जा रही है।विभागीय नियम विरुद्ध राशि निकासी कर बंदरबांट करने के मामले में वार्ड सदस्य 6 रिंकू देवी ने आवेदन बीडीओ को दिया है। जिसमें बताया है की मुखिया अर्चना देवी पति संतोष कुमार सिंह व पंचायत सचिव के मिलीभगत से नल जल मरम्मती राशि की निकासी वार्ड प्रंबधन समिति के खाते में बिना भेजे निकासी कर ली गई है और पूछने पर उनलोगों के द्वारा टाल मटोल कर भगा दिया जाता है।
संदिग्ध इस्थिती में विवाहिता की मौत, पति और पुत्र पर हत्या का आरोप।
क्या कहते हैं मुखिया:
उधर दूरभाष पर मुखिया पति संतोष कुमार सिंह ने बताया जारी किए गए दिशानिर्देश के अनुरूप ही कार्य पुरा किया गया है।
वॉर्ड सदस्य ने जब कार्य को नहीं कराया , तब दिशा निर्देश का पालन करते हुए कार्य को पूरा किया गया है। कहा ! लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल निराधार है।
कोटवा में मनरेगा में भारी गड़बड़ी की आशंका,पीओ पर मनमाने तरीके से 42 लाख भुगतान का आरोप।
पुछे जाने पर बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी सरीना आजाद ने बताया कि मामला गंभीर है। इन सभी मामले में जांच का निर्देश बीपीआरओ को दिया गया है । जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विधि सम्मत करवाई संबंधित दोषी के विरुद्ध किया जाएगा।