बिहार/पूर्वी चम्पारण/कोटवा: डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपये की संभावित लूट को टालते हुए एक विकलांग युवक की मदद की है। जानकारी के अनुसार, देवपुरपरसा निवासी बनारस यादव के पुत्र उमाशंकर यादव, जो की पैर से विकलांग बताया जा रहा हैं, गाड़ी खरीदने के लिए 2 लाख रुपये लेकर माधोपुर बॉलरों गाड़ी से जा रहे था। रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने लूट की नीयत से उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
स्थिति को भांपते हुए उमाशंकर ने तुरंत डायल 112 पर मदद की गुहार लगाई। डायल 112 की टीम ने समय पर पहुंचकर उमाशंकर को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया, जिसके बाद बदमाश पुलिस को देख फरार हो गए। इस तरह, पुलिस की तत्परता से बड़ी लूट होने से बच गई।
डायल 112 की टीम में एएसआई लक्ष्मण कुमार, चालक रुबश कुमार यादव, सिपाही कमलेश ठाकुर, और महिला सिपाही प्रिया कुमारी ने सराहनीय सहयोग दिया है।