पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना को त्वरित सेवा प्रदान करने वाली डायल 112 नंबर वाला वाहन यानी (इमरजेंसी रिस्पॉन्स सर्विस सिस्टम )मिल गया है। इस वाहन से त्वरित कार्रवाई की सेवा थाना क्षेत्र के लोगों को मिलना शुरू हो जायेगा। अब लोगो को पुलिस की सहायता के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
112 नंबर डायल करने के बाद महज 20 से 30 मिनट के अंदर पुलिस सहायता के लिए मौके पर पहुंच जाएगी।कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि डायल 112 नंबर की वाहन उपलब्ध होने से जहां एक ओर लोगों को आवश्यकता अनुसार फोन कर त्वरित कार्रवाई की सेवा मिलनी शुरू हो गई है।वहीं अपराध नियंत्रण के लिए यह वाहन नीव का पत्थर साबित होगा। उन्होंने लोगों से इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की गई।