पूर्वी चम्पारण कोटवा में अनजान कॉल रिसीव करना महंगा पड़ा और खाता से 10 हजार रुपये गायब हो गए।थाना क्षेत्र में कई लोग इस तरह के साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे है।इसी तरह का एक मामला गुरुवार को सामने आया।पीड़ित जसौली विशुनपुर निवासी मुकेश कुमार ने कोटवा थाना में आवेदन देकर इस आशय का शिकायत किया है।थाना में दिए आवेदन में मुकेश ने बताया है कि उसके मोबाइल पर 10 अप्रैल की शाम 5 बजे के बाद लगातार एक अनजान मोबाइल नम्बर 8240251121 से कॉल आ रहा था ।
कोटवा में भाजपा का विजय संकल्प सम्मेलन नेताओं ने भरी विजय की हुंकार।
फोन रिसीव करने के बाद फोन कट गया जिसके कुछ ही देर बाद एयरटेल पेमेंट बैंक से मैसेज आया कि खाते से 10230 रुपया 08 पैसा कट गया। हलकी इसके बाद भी कई मैसेज आये।मामले में पुलिस को जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इधर लोग इस तरह के कई साइबर फ्रॉड के शिकार है जो थाना में शिकायत नही किये परंतु इस घटना से डरे हुए हैं।आखिर बिना ओटीपी शेयर किए खाता से पैसा कैसे कट गया। इस बाबत थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है जिसका जांच किया जा रहा है।