पूवी चम्परण कोटवा बाजार में जाम से लोग परेशान हो गये है। अमूमन प्रतिदिन की स्थिति ऐसी बन रही है ,कि बाज़ार के मेन रोड में घण्टो गाड़िया रेंग्ने को विवश हो रही है। ये अलग बात है कि प्रशासन भी इस मुददे पर आँखे मूंद रखा है।
कोटवा बाजार में जाम से ठहरी जिंदगी। ▶️Watch video
अलबत्ता सूत्रों की माने तो इन दिनों फोर्स की भी कमी है , वजह लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण में काफी संख्या में फोर्स व पुलिस पदाधिकारी को चुनास वाले जिलों में भेज दिया गया हैं , जिससे ट्रैफिक कंट्रोल मुश्किल हो रहा है। वही जाम की बड़ी वजह सड़को के किनारे का अवैध पैर्किंग है। दुकानदार सड़क तक दुकान लगा दे रहे हैं और खरीददार सड़क पर ही वाहन खड़ी करके खरीददारी में जुट जा रहे हैं , नतीजन जाम लग रहा है। दूसरी ओर बाजार में दिन – दोपहरी में ही दुकान के सामने रोड पर गाडी खड़ा कर के ही अनलोड किया जाता है। जिससे ट्रैफिक की समस्या खड़ी होती है। कुल मिलाकर लोगो का यही कहना है कि जाम से निजात के लिए स्थानीय प्रशासन को थोड़ी शख्ती दिखानी पड़ेगी , तभी लोगो को जाम से राहत मिलेगी।