कोटवा पू च(लोकल पब्लिक न्यूज़)
भोपतपुर ओपी क्षेत्र के अहिरौलिया नहर पुल के पास बारात के परिछावन के दौरान कुछ लोगो द्वारा बारात का रास्ता रोकने पर विवाद होने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर दूल्हा पक्ष की पड़ोसी विनोद राउत की पत्नी पिंकी देवी ने पुलिस को आवेदन दिया है। बताया गया है कि मुकेश राउत के बेटे का बारात निकल रहा था , इस बीच नहर पुल अहिरौलिया के समीप कुछ लोगो ने रास्ता रोक कर कहा कि इधर से बारात नही जाएगी । इस बात को लेकर विवाद हुआ ।
दो साल से पुलिस को चकमा दे रहा शराब धंधेबाज़ गिरफ्तार।
मामले में आवेदिका पिंकी देवी ने स्थानीय गाव के अंकुश कुमार , विवेक कुमार , राहुल कुमार , मनीष कुमार , विशाल सिंह , बबलू सिंह , निखिल कुमार , श्रीकांत सिंह सहित एक दर्जन लोगों को आरोपित किया है। बताया है कि जाति विशेष की बात करते हुए उनको निर्वस्त्र करने का प्रयास किया गया , गले मे गमछा डाल कर गला दबाने की कोशिश की गई। वही आरोपियों ने इस दौरान आभूषण एवं 35 हजार नगद छीन लिया। बचाव में आये पिंकी देवी के बेटे सूरज के साथ मारपीट की गई। इसके साथ ही परिछावन में शामिल महिलाओं से छेड़खानी किया गया। बाद में गाव के ही कुछ लोगो को आते देख आरोपी मौके से भाग गए। इस घटना को लेकर कोटवा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।