Sunday, October 6, 2024
28.1 C
Delhi
Sunday, October 6, 2024
spot_img
HomeBlogअगलगी में तीन लोग झुलसे डेढ़ दर्जन परिवार का आशियाना उजड़ा,लाखों का...

अगलगी में तीन लोग झुलसे डेढ़ दर्जन परिवार का आशियाना उजड़ा,लाखों का हुआ नुकसान।

पूर्वी चम्पारण कोटवा (लोकल पब्लिक न्यूज़) प्रखंड के दो जगहों पर हुई अगलगी की घटना में दो दर्जन घर जल गए वही इस घटना में दो महिला समेत तीन लोग झुलस गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अहिरौलिया पंचायत के नयाका टोला में अगलगी की घटना में एक परिवार के घर एवं समान जलकर रख हो गए वही बथना पंचायत के बथना नूनीयतोली वार्ड नंबर 5 में अचानक लगी आग से 15 से अधिक परिवार का आशियाना उजड़ गया, ग्रामीणों के अनुसार एक फुस की झोपड़ी से अचानक से आग निकलते दिखाई दिया, ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तेज हवा के कारण तथा आसपास फुस के झोपड़ी होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते देखते आग तेजी से फैल गया। ग्रामीणों की सूचना पर पिपरा कोठी थाना से एक छोटी अग्निशमन गाड़ी पहुंचा लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। बेकाबू आग को देख जिले से तीन बड़ी गाड़ियों को और बुलानी पड़ी छोटी बड़ी चार गाड़ियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।तब तक ग्रामीणों का भारी नुकसान होचुका था।आग में दो महिला समेत तीन लोग झुलस गए जिन्हें कोटवा पीएचसी में भर्ती कराया गया है।घायलों में रीमा देवी पति रवि महतो,संगीता देवी पति विनोद महतो तथा बच्चा महतो पिता भीखम महतो शामिल हैं। आग में नागदी सहित अनाज,कपड़ा,खाना बनने वाला वर्तन,फर्नीचर जल कर खाक हो गया ।पीड़ितों में मोती लाल महतो,रवि महतो,बच्चा महतो,राजा महतो,नगीना महतो,बुधन महतो,भुदी महतो,किशुनी महतो,मुन्ना महतो,सुगिया कुँवर सहित के लोग शामिल है ।वही अहिरौलिया पंचायत के नयाटोला के वार्ड नंबर 2 के चुमन बैठा का एक आवासीय घर जल गया,मौके पर बथना पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार यादव ने पहुचकर अग्नि पीड़ितों को शीघ्र सहायता देने की बात की।मौके पर ग्रामीण अभय सिंह पहुचकर अग्निशमन दस्ता बुलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की । घटना के संबंध में सीओ मोनिका आनंद ने बताया कि आग लगी घटना वाली जगह पर राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन कराया जा रहा है।

Local Public News
Local Public News
Journalist -Arjun Rai East Champaran Bihar India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular