Saturday, November 23, 2024
14.1 C
Delhi
Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeबड़ी खबरअब दस साल से ज्यादा अगले 5 साल में होगा विकास :...

अब दस साल से ज्यादा अगले 5 साल में होगा विकास : मोदी

पीएम ने मोतीहारी गांधी मैदान में चुनावी सभा मे कांग्रेस व राजद पर कसा तंज।

नीतीश व सुशील मोदी की देन है आज बिहार खुशहाल है।

चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए।

मोतिहारी/लोकल पब्लिक न्यूज़: अब पिछले दस साल से अधिक अगले 5 साल में विकास का काम होगा। ऐतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त बातें कही। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि आपका ये उत्साह और आशीर्वाद दिखा रहा है कि छठे और सातवें चरण में देश में क्या होने वाला है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने के पहले दिन ही बापू को ये लोग भूल गए और उनके सपनों एवं विचारों का भी त्याग कर दिया। ये लोग सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने में लग गए। कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के 60 साल बर्बाद कर दिए।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में गरीब की पूछ तब शुरू हुई, जब गरीब का बेटा मोदी प्रधानसेवक बना। उन्होने कहा कि हर घर मे शौचालय , नल का जल , बिजली और गैस के अलावे फ्री में राशन यह मोदी की गारंटी है।उन्होने कांग्रेस और राजद पर प्रहार करते कहा कि इन लोगो ने आपको सिर्फ ठगने का काम किया है। इनके स्विस बैंक में अकाउंट खुल गए।आपके पास पेट भरने को अन्न नहीं था, लेकिन इन लोगों की तिजोरियां नोटो से भर गई। कहा कि गरीब के बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था, लेकिन इनके बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ते रहे। राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुये कहा कि एक शहजादे कहते है,कि मोदी के आखिरी दिन आ गये है। भले इन लोगो को मोदी खटकता हो पर मोदी हर भारतीय के दिलो में है।उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर नहीं होते तो पंडित जवाहरलाल नेहरू ओबीसी एससी एसटी को आरक्षण नहीं देते। हमने ओबीसी एवं एससी ,एसटी को हर क्षेत्र में , यहां तक कि सेना की नौकरी में भी  जगह देना शुरू किया है।उन्होंने लोगो से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में 4 जून को वोट की अपील की और पूर्वी चम्परण से राधामोहन सिंह , पश्चिमी से डॉ संजय जायसवाल , शिवहर से लवली आनन्द एवं बाल्मीकि नगर से राजग गठबंधन के प्रत्याशी सुनील कुमार को जिताने की अपील किया। आखिरी में लोगो को कहा कि यहां से घर जाकर जो भी इस सभा मे नही आये हैं उनसे कहना है कि मोदी जी आये थे ,आपको राम-राम कहने को बोल गए हैं।

मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

Local Public News
Local Public News
Journalist -Arjun Rai East Champaran Bihar India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular