Saturday, November 23, 2024
14.1 C
Delhi
Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeराजनीतिपूर्वी चंपारण व शिवहर लोक सभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी।

पूर्वी चंपारण व शिवहर लोक सभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी।

जिलाधिकारी सौरव जोरवाल/एसपी कंतेश कुमार मिश्र।

मोतिहारी।
पूर्वी चम्परण /लोकल पब्लिक न्यूज़: एवं शिवहर लोकसभा में छठे चरण में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के आदेश के आलोक में प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी कर ली गई है।पूर्वी चंपारण के डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी काँतेश कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि पूर्वी चम्परण लोकसभा के 1743 बूथ पर कुल 1790761 मतदाता वोट डालेंगे। जिसमे पुरूष 940101 एवं महिला वोटर 850639 सहित 21 अन्य वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वही शिवहर के 1807 बूथ पर 1832745 मतदाता वोट करेंगे । जिसमे पुरुष 967869 , महिला 864813 व अन्य 63 वोटर शामिल हैं। चुनाव के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।एसपी श्री मिश्र ने सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है। जिसपर पारा मिलिट्री के जवान रहेंगे। वही सेक्टर के आधार पर मजिस्ट्रेट व उनके साथ पुलिस अधिकारी व जवानों की ड्यूटी होगी।

छपरा में चुनावी रंजिश के बीच फायरिंग, दो की मौत, इंटरनेट सेवा बंद।

अधिकारी ने बताया है कि पूर्वी चंपारण  व शिवहर जिले के दोनो लोकसभा क्षेत्र से कुल 12 -12 कडिडेड है। इसके साथ ही दोनो लोकसभा में कुल 12 विधान सभा है। चुनाव को लेकर किसी भी तरह की सूचनस को लेकर जिले व अनुमंडल में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके अल्लावे बूथों पर किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक समान या आर्म्स ले जाने की मनाही है।

Local Public News
Local Public News
Journalist -Arjun Rai East Champaran Bihar India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular