पूर्वी चम्पारण कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़:
भोपतपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया ब्रह्म स्थान के समीप स्कॉर्पियो की ठोकर से वेल्डिंग दुकानदार की दर्दनाक मौत के मामले में दुकानदार के पिता ने एफआईआर दर्ज कराया है। अपने आवेदन में जमुनिया गाव निवासी मृतक चुन्नू ठाकुर के पिता सुदिष्ट ठाकुर ने बताया है कि उसका बेटा अपने वेल्डिंग की दुकान में काम कर रहा था। इस बीच चालक की लापरवाही से गाड़ी दुकान में घुस गई , जिससे कुचलकर बेटे की मौत हो गई। मामले में बखरी कल्याणपुर के स्कोर्पियो मालिक अशोक यादव , डुमरियाघाट हुसैनी गाव के धीरज कुमार , मिंटू यादव , रामप्रिय यादव को नामजद किया गया है।
दुकान में घुसा स्कॉर्पियो कुचल जाने से मौत।
घटना स्थल पर ही एक आरोपी धीरज कुमार को लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इस बाबत थानाध्यक्ष भोपतपुर आरजू सुमैया ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त सुपौल नम्बर स्कोर्पियो को जब्त किया गया है। और डीटीओ ऑफिस से उसके कागजातों की जांच कराई जा रही है। समभव है कि इस मामले में एक एफआईआर पुलिस के द्वारा भी दर्ज किया जाएगा जिसमे हंगामा व तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यहा बता दे कि 11 जून को स्कोर्पियो बेल्डिंग की दुकान में घुस गई थी जिसमे गाड़ी से कुचलकर दुकानदार की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद लोगो ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था।