पूर्वी चम्पारण कोटवा /लोकल पब्लिक न्यूज़:
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कोटवा हाई स्कूल के पीछे स्थित इझार अली के मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली टाटा नमक , नकली हार्पिक व नकली पतंजलि का सरसो तेल बरामद किया है।मामले को लेकर पुलिस को सूचना मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की गई है। जहा भारी मात्रा में नकली टाटा नमक का पैकेट , रैपर , नीला हार्पिक जैसा पैक बोतल , हार्पिक का रैपर व पतंजीली का रैपर लगा नकली सरसो तेल की कई बोतले बरामद की गई है। इस सम्बंध मे टाटा नमक के एक अधिकारी सीताराम कुमार झा ने एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमे मकान मालिक इझार अली को नामजद किया गया है। बताया गया है कि कम्पनी को सूचना मिली थी कि स्थानीय स्तर पर नकली टाटा नमक की पैकिंग कर धड़ल्ले से बाजार में बेची जा रही है।जिसको लेकर पुलिस को सूचना दी गई और छापेमारी के बाद इस गोरखधंधे का खुलाशा हुआ। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष दीप्ति कुमारी ने बताया है कि फिलहाल मकान मालिक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है । जिससे पुछत्ताछ के बाद यह खुलासा होगा कि इस फर्जीवाड़े में और कौन – कौन से लोग शामिल हैं। छापेमारी में एसआई दीप्ति कुमारी के अलावे सब इंस्पेक्टर हरेश शर्मा व पुलिस बल शामिल थे।