मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारा और शान्ति पूर्ण माहौल के साथ मनाने की पुलिस ने अपील की।
पुर्वी चम्पारण कोटवा लोकल पब्लिक न्यूज़ :मोहर्रम पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। जिसको लेकर मंगलवार को मोतिहारी पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च सदर 2 डीएसपी जीतेश कुमार पाण्डेय और थानाध्यक्ष राजरूप राय के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने कोटवा थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाने की अपील की।साथ ही असामाजिक तत्वों को यह संदेश दिया कि यदि सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन किसी भी परिस्थिति में अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकली जो कोटवा बाजार होते हुए स्टेट बैंक के साथ साथ कोटवा हाई स्कूल,ओवर ब्रिज, एनएच 27 , दीपऊ कट , गढ़वा खजुरिया के साथ साथ अलग-अलग मार्ग से होते हुए वापस थाना परिसर में जाकर संपन्न हो गई।साथ ही पुलिस-प्रशासन द्वारा प्रखंड वासियों से पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण मे मनाने में सहयोग करने की भी अपील गई।मौके पर एएसआई हरेंद्र कुमार, एसआई हरेश शर्मा, एएसआई रतन गोगोई , एसआई अनीश कुमार सिंह,सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।