चोरी की घटना पर नही लग रहा लगाम , पुलिस की गश्ती पर सवाल।
पूर्वी चम्पारण कोटवा/लोकल पब्लिकन्यूज़: स्थानीय थाना पुलिस की गश्ती पर एक फिर से सवाल उठ रहा है. 27 जुलाई की रात थाना क्षेत्र के महारानी बैरिया गाव में अपराधियो ने एक घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमे सोने चांदी के आभूषण , बर्तन , कीमती कपड़ा सहित 10 लाख का समान चोरी होने की बात सामने आई है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानिय पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की है. इस सम्बब्ध में गृह स्वामी संजय यादव की पत्नी मीणा देवी ने थाने में आवेदन देकर कुछ लोगो को नामजद किया है. बताया है कि वह बच्चों के साथ मोतिहारी के बनकट में रहती है. गाव में घर पर मीणा देवी की सास थी , जो रात में गेट बन्द कर बाहर सोई थी. इस बीच बादमाशो ने उक्क्त घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना को लेकर आधे दर्जन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को आवेदन दिया गया है. जिसमे यह भी कहा गया है कि 20 – 25 लोगो के द्वारा हथियार से लैश होकर लूट किया गया है. इस घटना में 8 लाख का सोने चांदी का आभूषण , 50 हजार नगद सहित कीमती कपड़ा , बर्तन आदि गायब किया गया है. वही बादमाश संजय यादव को हत्या की नीयत से खोज रहे थे. इस बाबत थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया है कि चोरी की घटना हुई है जिसकी वे स्वयं जांच किये हैं. मामले में शामिल बादमाशो को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।