Saturday, November 23, 2024
13.1 C
Delhi
Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज78वें स्वतंत्रता दिवस पर कोटवा में शान से फहराया तिरंगा।

78वें स्वतंत्रता दिवस पर कोटवा में शान से फहराया तिरंगा।

कोटवा थाना अध्यक्ष राजरूप राय ध्वजारोहण करते हुए।

लोकल पब्लिक न्यूज़ /कोटवा( पूर्वी चंपारण): 78वे स्वतन्त्रता दिवस पर देश भर की तरह कोटवा में भी शान से फहराया तिरंगा। इस अवसर पर प्रखंड परिसर, थाना परिसर, अंचल कचहरी, आईसीडीएस कार्यालय सहित सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में तिरंगा झंडा फहराया गया।

प्रखण्ड प्रमुख विभा देवी ध्वजारोहण करते हुए।


प्रखण्ड परिसर में प्रमुख विभा देवी थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजरूप राय ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर जवानों को नमन की और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

हरघर तिंरगा सन्देश/ बीडीओ सरीना आजाद/सीओ मोनिका आनन्द थाना अध्यक्ष राजरूप राय/प्रमूख विभा देवी वो अन्य।


अंचल कचहरी में सीओ मोनिका आनंद ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस अवसर पर देश की एकता और अखंडता के लिए सभी से प्रार्थना की।

आईसीडीएस कार्यालय पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने ध्वजारोहण किया और इस अवसर पर पोषण अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला।
कझिया कॉलेज परिसर में प्रभाकर कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर सुशील कुमार, मिडिल स्कूल कोटवा बरहरवा में प्रधाना अध्यापक दिलीप कुमार ने ध्वजारोहण किया।
प्रखण्ड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत परिसर में मुखिया, सभी सरपंच, पैक्स अध्यक्ष ,सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय और अन्य सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर और नृत्य करके इस पावन अवसर को और भी खास बनाया।



इस अवसर पर लोगों ने देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए तिरंगे रंग में रंगे हुए थे। सभी ने देश की एकता और अखंडता की महत्व को समझा।
देश के नागरिक आजादी के महत्व को भली-भांति समझते हैं, और देश के प्रति अपनी निष्ठा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मौके पर समाज सेवी वीरेंद्र सिंह, मुखिया जितेन्द्र यादव,प्रभावती देवी, मैनेजर यादव, डॉक्टर मंतोष सहनी, सतेन्द्र यादव सुनील दास राजेन्द्र बैठा, पूर्व प्रमुख अवधेश सिंह, पूर्व प्रमुख गपु राय,
भाजपा नेता अमित कुमार, राजेश्वर यादव, राजद नेता सरोज यादव, पन्नालाल यादव, भाकपा नेता रामायण सिंह, भरत राय,आदि ने भाग लिया। भारी संख्या में अन्य समाजसेवी, जनप्रतिनिधि,प्रबुद्घ जन उपस्थित रहे।

Local Public News
Local Public News
Journalist -Arjun Rai East Champaran Bihar India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular