पूर्वी चम्पारण कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज़) :थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर खास में बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी करने गई टीम के साथ बद सलूकी और जेई के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मिली सूचना पर पहुंची कोटवा पुलिस ने इस घटना में शामिल एक व्यक्ति विश्वनाथ मुखिया को गिरफ्तार कर थाना लाई।इसी बीच हाजत में बंद विश्वनाथ मुखिया बेहोश हो गया और उसकी तबियत बिगड़ गई।आनन फानन में उसे कोटवा पीएचसी भेज गया जहां इलाज की व्यवस्था नही होने जे कारण एम्बुलेंस से मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अब वह स्वस्थ बताया गया है।मामले में थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया की बिजली विभाग के जेई कुमार पंकज ने 7 लोगों को आरोपित करते हुए अन्य अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विश्वनाथ मुखिया का ब्लड प्रेशर बढ़ जाने से वह बेहोश हो गया था अभी वह स्वस्थ है।उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है।