पूर्वी चंपारण मोतिहारी: में स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों ने गांधी मैदान में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया और स्वयं सफाई कार्य में जुटे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, “स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है। सभी को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना होगा, तभी हम स्वच्छ समाज और स्वच्छ भारत का निर्माण कर पाएंगे।” उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया है।
सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन।
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्वच्छता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।
जिलाधिकारी सहित कई अधिकारी हुए शामिल।
आज के स्वच्छता अभियान में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण शैलेंद्र भारती, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्वेता भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार, जिला विकास शाखा की प्रभारी रश्मि सिंहा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कोटवा में भी स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ, बीडीओ ने दी सफाई की नसीहत।
पूर्वी चम्पारण कोटवा: प्रखंड में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। बीडीओ सरीना आजाद व प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार दास ने प्रखंड परिसर में स्वयं सफाई कर कार्यक्रम का आगाज किया। यह पखवाड़ा 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान पूरे प्रखंड में सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने प्रखंड परिसर में लोगों द्वारा कचरा फेंके जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद निराशाजनक है। उन्होंने बीसी को निर्देश दिया कि परिसर में नोटिस लगाकर लोगों को सफाई रखने के लिए जागरूक किया जाए। साथ ही, आसपास के दुकानदारों को भी चेतावनी दी जाए कि यदि वे गंदगी फैलाते पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ के अलावा, प्रखंड समन्वयक सचिन भारद्वाज, टीए अजीत कुमार, प्रधान लिपिक शमीम अख्तर, विनय कुमार , नाजिर विवेकानंद , नौशाद आलम, राजीव कुमार, मदन महतो आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।