पूर्वी चंपारण, कोटवा: भूमि अधिकार आंदोलन के तहत पूर्व पर्चाधारियों और भूमिहीनों को जमीन का कब्जा दिलाने की मांग को लेकर कोटवा अंचल सह प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। अनुसूचित जाति सामुदायिक भवन, दीपउ टलवा के प्रांगण में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता भूमि अधिकार आंदोलन बिहार के राष्ट्रीय संयोजक पारसनाथ अंबेडकर ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन्हें पूर्व में पर्चा मिला है, उन्हें जल्द से जल्द उनकी जमीन पर दखल-कब्जा दिलाया जाए। इसके अलावा, वास की भूमि और खेती के लिए भूमिहीनों को पर्चा प्रदान करने की मांग भी उठाई गई। बैठक में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश जाहिर किया, क्योंकि पर्चाधारियों को अब तक उनका हक नहीं मिल पाया है।
लोगों ने नारे लगाए, “जो जमीन सरकारी है, वह जमीन हमारी है।” बैठक में पारसनाथ अंबेडकर ने कहा कि जब तक सभी भूमिहीनों और गरीबों को उनका अधिकार नहीं मिलता, तब तक जन आंदोलन जारी रहेगा।
बैठक में मुख्य रूप से आंदोलन के सह संयोजक उपेंद्र कुमार भारती, इद्रिश मियां, शंभू राम, बिरन राम, और कई अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
पर्चाधारियों को जल्द से जल्द जमीन का कब्जा दिलाए सरकार: भूमि अधिकार आंदोलन की बैठक में जोरदार मांग।
RELATED ARTICLES