बिहार/पूर्वी चम्पारण/कोटवा: थाना क्षेत्र के एनएच 27 दीपऊ मोड़ पर डायल 112 की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए एक तीन वर्षीय बच्ची को बड़ी दुर्घटना से बचा लिया और सुरक्षित उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना दिन के करीब 4 बजे शाम की बताई गई है, जब डायल 112 की टीम अपनी गाड़ी लगाकर खड़ी थी। तभी टीम की नजर एनएच 27 पर सड़क पार कर रही एक बच्ची पर पड़ी।
बता दें कि एनएच 27 पर दिन-रात छोटे-बड़े वाहनों का लगातार आवागमन बना रहता है। बच्ची को सड़क पार करते देख डायल 112 की टीम तुरंत हरकत में आई। एएसआई लक्ष्मण कुमार, महिला सिपाही प्रिया कुमारी, बीएचजी जवान कमलेश ठाकुर और चालक रुवाश कुमार यादव की टीम ने दौड़कर बच्ची को सुरक्षित बचा लिया। बच्ची को सुरक्षित करने के बाद पुलिस टीम ने उसे बिस्कुट खिलाया और दुलार-पुचकार कर शांत किया।
बच्ची की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत के दीपऊ गांव निवासी अजय प्रसाद यादव की पुत्री के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया है। डायल 112 की इस सराहनीय कार्रवाई के लिए चारों तरफ उनकी प्रशंसा हो रही है।
पुलिस द्वारा त्वरित और मानवता से भरी इस कार्रवाई ने इलाके में एक सकारात्मक संदेश दिया है, और डायल 112 की टीम की जागरूकता को सभी ने सराहा है।
एनएच 27 पर 3 वर्षीय बच्ची को डायल 112 की टीम ने बड़ी दुर्घटना से बचाया, परिजनों को सौंपा।
RELATED ARTICLES