बिहार/पूर्वी चम्पारण/कोटवा: रक्सौल से वसूली कर लौट रहे सराफा व्यवसायी से तीन लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी शिवप्रसाद, निवासी चौबेपुर, थाना औराई, जिला भदोही, उत्तरप्रदेश, ने कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
व्यवसायी ने अपने आवेदन में बताया कि वह मिश्रा बंधु बस से रक्सौल से लहना वसूली कर बनारस लौट रहा था। पिपरा कोठी चौक पर तीन अज्ञात युवक जींस और टी-शर्ट में बस में सवार हुए। बस जैसे ही दीपउ पुल के पास पहुंची, युवकों ने हथियार के बल पर व्यवसायी को बस से उतारकर बाइक पर बिठा लिया और पीपरा कोठी की ओर जाने लगे।
तत्काल बस ड्राइवर ने घटना की सूचना डायल 112 और कोटवा थाने को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया। सायरन की आवाज सुनकर बदमाशों ने मठबनवारी के पास व्यवसायी को बाइक से उतार दिया और फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उससे तीन लाख रुपये लूट लिए।
थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी कर रही है।