बिहार/मोतिहारी (पूर्वी चंपारण):एससी/एसटी थाना, साइबर थाना और महिला थाना की संयुक्त टीम ने 25 नवंबर 2024 को नगर थाना क्षेत्र के बलुआ में जुआ गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 28,290/- रुपये नगद, 170 पीस लॉटरी टिकट और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. फिरोज (थाना नगर), दिनेश साह, वीरेंद्र कुमार, असर्फी साह, और सुभाष कुमार (सभी थाना रघुनाथपुर, जिला पूर्वी चंपारण) के रूप में हुई है। सभी को नगर थाना को सौंप दिया गया है, जहां उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:
छापेमारी में एससी/एसटी थाना के थानाध्यक्ष पु.नि. अमित कुमार, साइबर थाना से पु.नि. मुमताज और पु.नि. नवीन कुमार, महिला थाना की थानाध्यक्ष पु.अ.नि. प्रत्याशा कुमारी, एससी/एसटी थाना के पु.अ.नि. रामकिशोर पासवान, नगर थाना के पु.अ.नि. दिनेश कुमार सिंह, और महिला थाना के पीटीसी मनोहर लाल वर्मा के साथ सशस्त्र बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है। मामले की जांच जारी है।
जुआ गिरोह पर बड़ी कार्रवाई: पांच गिरफ्तार, 28,290/- नगद, लॉटरी टिकट और मोबाइल बरामद।
RELATED ARTICLES