मोतीहारी पुलिस अधीक्षक कांटेश कुमार मिश्रा ने कहा कि कुख्यात पप्पू सिंह उर्फ पप्पू बिल्ला पर हरसिद्धि थाना के पांच कांडों का वांछित था ,रामगढ़वा थाने में भी उस पर मामला दर्ज था।
मोतीहारी : बिहार के मोतिहारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिले के टॉप 10 शार्प शूटर पप्पू सिंह उर्फ पप्पू बेला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पर ₹25000 का इनाम भी था आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या समेत उसे पर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज थे। सोमवार (04मार्च ) को इस संबंध में मोतिहारी के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी।
मोतिहारी के इस टॉप 10 अपराधिक कुख्यात पप्पू सिंह उर्फ पप्पू ब्लॉक को लेकर पहले खबर आई कि उसे मोतिहारी की पुलिस बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है ;सोशल मीडिया पर इसको लेकर दिनभर चर्चा होती रही हालांकि पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से गिरफ्तारी की बात कह रही है।
जेल की सजा काट चुका है कुख्यात शूटर पप्पू बिल्ला।
मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात पप्पू बिल्ला पर हरसिद्धि थाने में पांच और रामगढ़वा थाने में दर्ज एक केस को लेकर पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। कुख्यात पप्पू सिंह और पप्पू विला आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या के बाद से अब तक फरार चल रहा था रामगढ़वा थाने में दर्ज कांड संख्या 217 / 19 मे
वह जेल की सजा काट चुका है। हरसिद्धि थाने में पप्पू सिंह पर हत्या, गोली मारकर हत्या का प्रयास और अपहरण जैसे मामलों में वर्षो से तलाश थी।