मोतिहारी पुलिस की पहल से लोगो की लौटी खुशियां
ऑपरेशन मुस्कान में 122 मोबाइल फोन बरामद , अब तक 800 फोन ढूंढा गया
मोतिहारी (पूर्वी चम्परण मोतिहारी)। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बार फिर 122 लोगो के चेहरे पर खुशियां लौटाई है। इस बार पुलिस ने 8 वे चरण में 122 मोबाइल फोन बरामद किया है। जिसमे चोरी या गुम हुआ मोबाइल फोन उसके वास्तविक धारक को लौटाया गया है। बरामद किए गए फोन का कीमत 24 लाख 40 हजार बताया गया है। जाहिर तौर पर ऐसे लोग जिनका मोबाइल फोन चोरी या गायब हो गया है , उन्हें जब उनका फोन पुलिस के द्वारा मिला है तो उनके खुशी का ठिकाना नही रहा। इनमें सबसे अधिक मुफसिल थाना क्षेत्र के 18 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस तरह से अब तक कुल 8 चरण में पुलिस ने 800 मोबाइल फोन बरामद किया है जो अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है। बरामद 800 फोन का अनुमानित कीमत 1 करोड़ 64 लाख 40 हजार बताया गया है। उक्त एंड्रॉयड फोन के अलावे पुलिस टीम द्वारा अब तक बड़ी संख्या में बाइक एवं टेम्पो व चार पहिया वाहन भी जब्त किए हैं। निश्चित तौर पर इसके लिए कई थानाध्यक्ष एवं टेक्निकल सेल की टीम लोगो के सराहना का पात्र बन गये है।
मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट
मोतिहारी पुलिस की पहल से लोगो की लौटी खुशियां
ऑपरेशन मुस्कान में 122 मोबाइल फोन बरामद , अब तक 800 फोन ढूंढा गया ।
RELATED ARTICLES