Pm Modi Bihar visit: औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के कई मुद्दों को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार ने डबल इंजन की रफ्तार पकड़ ली है केंद्र व बिहार में एनडीए की सरकार है।
बिहार के औरंगाबाद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि औरंगाबाद अनेक स्वतंत्रता सेनानियों की जन्म भूमि रही है । 21000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास हुआ है हम काम शुरू करते हैं पूरा भी करते हैं वह जनता को समर्पित भी करते हैं यही मोदी की गारंटी है कुछ दिन पहले ही जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का निर्णय लिया गया था यह पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है बिहार में डबल इंजन की रफ्तार पकड़ ली है केंद्र व बिहार में एनडीए की सरकार है।
बिहार का विकास होगा मोदी की गारंटी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार को लूटने का सपना देखने वालों की हवाइयां उड़ रही है। परिवार वादी ताकते अपने मां-बाप की सरकार के कामकाज का जिक्र करने की हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं । सुनने में आया है कि परिवारवादी पार्टी के बड़े मेला इस बार चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं । वह सब राज्यसभा जाना चाहते हैं, बिहार आगे बढ़ेगा ,पुराने दौर में बिहार को नहीं जाने देंगे। जब लोग शाम में निकलने में डरते थे, बिहार का विकास मोदी की गारंटी है । बिहार में कानून का राज मोदी की गारंटी है। बिहार में महिलाओं को अधिकार मोदी की गारंटी है।
औरंगाबाद में 21हज़ार 400 करोड़ रूपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया।