Friday, November 22, 2024
16.1 C
Delhi
Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeBlogAb ki plate: त हमारे तरफ से भी धक्का मिलेगा; पटना की...

Ab ki plate: त हमारे तरफ से भी धक्का मिलेगा; पटना की रैली में खूब गरजे लालू यादव, निशाने पर…

Jan vishwas Railly patna: पटना के गांधी मैदान में संबोधित करते हुए लाल यादव ने कहा कि मेरा किडनी जरूर बदला गया है । मेरी बेटी ने अपना किडनी हमको दे दी और हम बीमार जरूर है । लेकिन मौका पड़ने पर हम बीमार नही है।

Bihar Patna: राजा सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के आम जनों से अपील की है कि 2024 के चुनाव में दिल्ली पर कब्जा करना है पटना में आयोजित जन विश्वास महा रैली में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोग एकजुट हैं। राजद आपकी पार्टी है हम लोग आगे भी लोगों को इज्जत प्रतिष्ठा देंगे यह पार्टी डाल आपका है। करीब 23 मिनट के संबोधन में लालू प्रसाद है, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा । यादव ने कहा कि मोदी ने वादा किया था कि रोजगार रोटी देंगे । प्रत्येक खाताधारी को पैसे देंगे , उनकी इस बात से हम भी झांसे में आ गए की 15 लख रुपए मिलेंगे ; लालू ने तंज कसते हुए कहा कि मैंने पूरे परिवार का खाता खुलवा दिया। लेकिन ठेंगा दिखा दिया ! लालू ने कहा कि दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करना है । आप लोग तैयार हैं! उन्होंने कहा कि तेजस्वी जब बिहार के कोने-कोने गए तो तेजस्वी ए अपील कर रहे थे कि गांधी मैदान में 3 मार्च को आइए पापा ने बुलाया है। तेजस्वी ने 10 दिनों तक काफी मेहनत किया बिना थके बिना रुके काम किया । और परिणाम है कि गांधी मैदान भर गया है। आज लालू ने कहा कि सभी पिछड़े वर्ग के भाई लोगों को साथ देना है उनके साथ मेहनत करना है और चुनाव जीतना है।

उन्होंने कहा कि 1990 में लोकतंत्र के अधिकार से दूर रखा जाता था। बड़े लोग अपने दरवाजे पर बूथ रखते थे। ताकि वोट दलित गरीब नहीं दे सके, मैं ताकत दिया सभी छोटी जातियों को और सभी का सम्मेलन कराया; फिर पूरे बिहार ही नहीं बल्कि देश में अधिकार दिया गया। और मंडल कमीशन कराया । आज कोई भी जो खुद को बड़ा कहता है गरीबों को आंख दिखाने की हिम्मत नहीं है। पहले बहुत अत्याचार होता था मंडल कमीशन का पूरे देश में फैलाव हुआ । फिर सत्ता में पिछले वर्ग का धीरे-धीरे कब्ज होने लगा । इसका नतीजा है कि आज पिछड़ा गरीब और दलित भी सत्ता के मुख्य दरवाजे पर खड़ा है।

Local Public News
Local Public News
Journalist -Arjun Rai East Champaran Bihar India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular