PATNA: BIHAR आर्थिक अपराध इकाई ने साइबर ठगी के खिलाफ गोपालगंज सिवान हाजीपुर में बड़ी छापेमारी की है। कार्रवाई में एक राज्य स्तरीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से भारी मात्रा में सिम कार्ड, राउटर, स्टॉल का सिम बॉक्स, लैपटॉप, यूपीएस बरामद किया गया है। अपराधी की पहचान अनिल कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जिसे गोपालगंज के थावे थाना के विदेशी टोला से पकड़ा गया है।
हक टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा: बिहार में आए दिन साइबर अपराधी घटनाएं हो रही है फेक कॉल के माध्यम से लोगों से ठगी की जाती रही है लगातार बढ़ते अपराध को लेकर ईओयू ने छापेमारी की। विभाग को सूचना मिली थी कि गोपालगंज ,सीवान और हाजीपुर में फ्रॉड कॉल के माध्यम से लोगों से ठगी कर रहे हैं । सिम बॉक्स डिवाइस के माध्यम से इंटरनेशनल कॉल को अवैध रूप से लोकल कॉल में बदलकर बिहार के नंबरों पर ट्रांसफर किया जा रहा है।
147 सिम कार्ड किए गए बरामद: इस कार्रवाई की जानकारी ईओयू की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। 64 स्टॉल सिम बॉक्स एक ,फर्जी सिम कार्ड 147, शार्प विजन जंबो डिवाइस एक, शायरी टीसीएल डिवाइस1, एक स्मार्टफोन , 32 स्टॉल का सिम बॉक्स 3, राउटर 6, पीटीपी लिंक डिवाइस एक, लैपटॉप एक यूपीएस एक, बैटरी 12 वोल्ट का दो बरामद किए गए हैं।