कोटवा पु च(लोकल पब्लिक न्यूज़)
चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य जल यात्रा निकाला गया। जल यात्रा में 1001 कन्याएं कलश लेकर कोटवा कदम चौक स्थित हनुमान मंदिर से निकलकर कझिया कचहरी होते हुए दीपउ मोड़ से कोटवा देवी माई स्थान के समीप पहुंची।
जहा नदी में जल भर कर स्थानीय बाजार से होते हुए सेंट्रल बैंक के पास से निकलकर एनएच पर पहुची , वहां से पुनः सभी लोग कदम चौक मंदिर परिसर गए।गाजे – बाजे के साथ हाथी – घोड़ा भी शोभा यात्रा में शामिल हुआ। हरिद्वार शांति कुंज से पधारे आचार्य संध्या तिवारी व राकेश कुमार के द्वारा पूरे वैदिक मंगलाचरण के साथ पूजा की गई। पूजा में संजू सिंह दम्पति मुख्य यजमान है। चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ 16 मार्च से 19 मार्च तक होगा। इस दौरान पूजा पद्धति के अल्लावे प्रवचन व भक्तिमय गीत – संगीत की भी प्रस्तुति की जाएगी। इस अवसर पर बच्चा बिहारी सिंह , राम सागर सिंह। , केदार सिंह , उपेंद्र सिंह , रामचन्द्र सिंह , विश्वनाथ सिंह , उदय शंकर सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।