बिहार/पूर्वी चम्पारण जिले के कई थानों में आतंक का पर्याय बने मोस्ट वांटेड अपराधी शिव सहनी और गोविंद सहनी को पुलिस ने केसरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मठिया तिनमुहान इलाके में हथियार और मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री के दौरान इन दोनों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार शिव सहनी सहनी गैंग का सरगना है और गोविंदगंज थाना क्षेत्र के कोहबरवा गांव का निवासी है। दूसरा आरोपी गोविंद सहनी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटहा गांव का निवासी है। दोनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके पास से 1.2 किलोग्राम चरस, 1 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन (जिसमें एक लूटा गया था), और एक चोरी की बाइक बरामद की है।
शिव सहनी के खिलाफ गोपालगंज नगर, महमदपुर, कोटवा, डुमरियाघाट, पीपराकोठी, केसरिया और कल्याणपुर थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं। नवंबर में डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर में आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक अनीश कुमार सिंह की हत्या के बाद से पुलिस इस कुख्यात अपराधी को तलाश रही थी। 18 नवंबर को अनीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर उनकी बाइक लूट ली गई थी।
गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, गोविंदगंज थानाध्यक्ष राजू मिश्रा, केसरिया की एसआई अनिता कुमारी, टेक्निकल सेल के मनीष कुमार, पीएसआई अंजू कुमारी और अभिषेक कुमार उपाध्याय शामिल थे।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
गोपालगंज और मोतिहारी में आतंक फैलाने वाले कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, चरस और हथियार बरामद
RELATED ARTICLES