पूर्वी चंपारण/कोटवा: रविवार की रात डीएसपी के नेतृत्व में कोटवा थाना क्षेत्र के बनबीरवा गांव में छापेमारी के दौरान 145 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। यह स्प्रिट वुड क्लीनर के प्लास्टिक बाल्टियों और अन्य कंटेनरों में छोटे-छोटे पॉलीथिन पैकेट में भरा हुआ था। इसे पुआल के ढेर में छिपाकर रखा गया था।
Watch video
स्प्रिट को छिपाने के इस नए तरीके को शराब माफियाओं का नया हथकंडा माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी असेशर महतो के घर के पास से की गई है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और अन्य माफियाओं की पहचान का दावा भी किया गया है।
छापेमारी में डीएसपी जितेश पांडेय, थानाध्यक्ष राजरूप राय, एएसआई हरेश कुमार शर्मा, सूर्यकांत प्रसाद, अनीश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। डीएसपी ने थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
इसी दौरान, रविवार को राजापुर पुल के पास चुलाई शराब ले जा रहे दो बाइक जब्त की गईं। दोनों बाइक की डिक्की में 20-20 लीटर चुलाई शराब भरी थी। जांच में एक बाइक चोरी की पाई गई, जबकि दूसरी बाइक एक महिला के नाम पर रजिस्टर है। पुलिस की गाड़ी देखते ही कारोबारी भाग निकले। पुलिस ने बाइक जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी के निर्देश पर लगातार छापेमारी जारी है, और पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।